मोटरसाइकिल के पहिए से किसान ने तोड़ी मुंगफली, इस देसी जुगाड़ से बचा लिया एक्स्ट्रा खर्चा
Viral Video of desi jugaad: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है किसान का ये अनोखा जुगाड़. जिसने एक्स्ट्रा पैसे बचाने के लिए मोटरसाइकिल का जुगाड़ कर दिया. दरअसल किसान ने मुंगफली तोड़ने के लिए पहिए में ही फसल फंसाकर मुंगफली तोड़ ली. ऐसा जबरदस्त खर्चा बचाने का देसी जुगाड़ देखकर आपका मन खिल उठेगा. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने किसान की खूब तारीफ कर दी.