खेती करते-करते किसान को दिखा 25 फुट का सांप, रोज रात को खेत की रखवाली करता था ये किंग कोबरा
सांप का ऐसा वीडियो देखकर आप हैरानी में पड़ जाएंगे. क्योंकि इस वीडियो में एक सांप खेत के बीचों बीच ऐसा बैठा है मानों ये उसी का खेत हो. वीडियो में एक आदमी उस सांप को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने की पूरी कोशिश करता है. हालांकि, इस गुस्सैल सांप को काबू करना इतना आसान नहीं होता. आप भी देखें सांप रेस्क्यू का ये वीडियो