मैच के दौरान बाप-बेटे अलग-अलग टीम को कर रहे थे सपोर्ट, पर पापा की टीम हारने पर बेटे ने की दुखी होने की एक्टिंग, वीडियो देख हो जाएंगे लोट-पोट
आप देख सकते हैं कि कैसे बाप-बेटे मैच के दौरान अलग-अलग टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. बेटा अपनी टीम के जीतने पर जश्न मनाने लगता है, लेकिन तभी पापा को टीम के हारने पर उदास देख खुद भी दुखी होने की एक्टिंग करने लगता है. लोग इस वीडियो को देख हंसी से लोट-पोट हो रहे हैं.