किंग कोबरा ने दिए अंडे तो रेस्क्यू करने आया शख्स, बचाने के लिए जाग उठी मां की ऐसी ममता वीडियो देख आंखें हो जाएंगी नम
किंग कोबरा (King Cobra) का बेहद ही भयानक वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें फीमेल कोबरा अंडे देती है लेकिन मौके पर मेल कोबरा उसे और अपने बच्चों को छोड़कर भाग जाता है. ऐसे में शख्स उसे रेस्क्यू करने पहुंचा तो देखकर कोबरा मां की ममता जाग उठी और बच्चों को बचाने के लिए बिलखती हुई सी नजर आई.