दो सांडों के बीच हुए भयंकर लड़ाई, सींग की मदद से उठा-उठा कर पटका, वीडियो देख रहे जाएंगे हैरान
Aug 14, 2023, 07:42 AM IST
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे दो बैल आपस में काफी बुरी तरह से लड़ रहे हैं. दोनों ही एक दूसरे को अपनी सींग की मदद से धक्का दे रहे हैं. हालांकि, काला वाला सांड भूरे वाले सांड पर भारी पड़ गया और उसने उसे अपनी सींग की मदद से पटक डाला.