चॉपस्टिक्स से खाना उठा रहा था शख्स, तभी डिश में रखी मछलियां फुदकने लगी; वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से एक अतरंगी वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब जो सामने आया है उसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे़. वीडियो में एक शख्स डिश में रखी फिश उठा रहा था तभी अचानक से फिश फुदकने लगती है. जिसे देखकर शख्स डर जाता है. वीडियो डरावना ही है जो खाना आपके सामने रखा हो और अचानक उसमें जान आ जाए तो जरा सोचिए आपको कैसा लगेगा.