उड़ता हुआ आया कबूतर..एक झटके में 5 मगरमच्छों ने कर डाला शिकार, दृश्य देख हैरान रह जाएंगे आप
Crocodile Attacked Pigeon: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मगरमच्छ ने कबूतर पर हमला कर दिया. जी हां, ये कोई ऐसा वैसा हमला नहीं था. जनाब एक कबूर उड़ के आया तो सेंकड्स में 5 मगरमच्छों ने उसे अपना शिकार बना डाला. ये कारनामा मिनटों में हो गया. वीडियो एक बार देख लिया न तो ये दृश्य देख आपके होश भी उड़ जाएंगे.