5 साल के बच्चे को हुआ अपनी क्लासमेट से प्यार, टीचर ने बैठाया अलग सीट पर... तो करने लगा जिद; बोला- मुझे वो ही अच्छी लगती है
Little boy Video: इन दिनों एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक बच्चा अपने दोस्त के साथ बैठने की जिद करता नजर आ रहा है. लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सीट पर बैठना चाहता था. लेकिन लड़की ने उसे अपने साथ नहीं बैठने दिया. इससे गुस्साए बच्चे ने उसे दांतों से काट लिया...