तेरा आख्या का यो काजल...सपना चौधरी के गाने Foreign लड़कियों ने थिरकाए कदम, वीडियो ने काटा सोशल मीडिया पर बवाल
सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के गाने काफी तेजी से वायरल होते रहते हैं. शहर हो या गांव किसी भी शुभ कार्य में उनके गाने जमकर धूम मचाते हैं. लेकिन इस बार उनका गाना विदेशों में भी धूम मचाते हुए दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि Amsterdam में सपना का सुपरहिट गाना तेरी आख्या का काजल पर लोग झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखिए ये ट्रेंडिंग वीडियो...