लड़के और घोड़े की दोस्ती देखकर लोगों याद आया बस यही गाना, कहा- तेरे जैसा यार कहां!
जानवर और इंसान की दोस्ती सालों से चली आ रही है. कहा जाता है कि जानवर अपनी वफादारी नहीं छोड़ता. इस वीडियो को देखकर आप भी इस लड़के और घोड़े की जुगलबंदी देखकर खुश हो जाएंगे. एक शादी में लड़का घोड़े के सामने डांस करना शुरू कर देता है तो घोड़ा भी अपने मालिक की देखा देखी नाचने लगता है. वहां इस नजारे को देखकर सभी हैरान थे. आप भी देखें घोड़े का ये डांस वीडियो जिसे सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं.