सावधान! बाइक चलाते हुए क्या आप भी करते हैं ये गलती, सुधार लें आदत वरना `यमराज` से हो जाएगी मुलाकात!
Sat, 21 Oct 2023-5:12 pm,
Funny Bike Accident: ट्रैफिक पुलिस हमेशा अपना एक स्लोगल सभी को याद दिलाते रहती है कि 'नजर हटी और दुर्घटना घटी', लेकिन ज्यादातर लोगों को ये बात एक्सिडेंट होने के बाद याद आती है. कुछ मनचले जनबूझकर बाइक पर स्टंट करते हैं और फिर अलगे ही पल उनका फल सामने होता है. देखिए यह सबक याद कराने वाला वीडियो.