Nagin Dance Video: बीच सड़क लड़का बना नाग! देख डर गया पुलिसवाला, आस-पास खड़े लोग देख भागने लगे इधर-उधर
Nagin Dance Video: सोशल मीडिया पर नागिन डांस का एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़के ने अनोखे अंदाज में गदर काट दी, जिसे देखकर पुलिसकर्मी भी डर गए, आलम यह है कि इस वीडियो पर लोग खूब चटकारे ले रहे हैं. नाग बनकर बीच सड़क जब नाग की तरह चलने लगा लड़का देख हिल गया सबका माथा, देख भागने लगे लोग...