सही टाइम पर दीदी से नहीं लगा स्कूटी का ब्रेक, फिर सामने दिखा खेत और ठोक दी गाड़ी
Oct 19, 2023, 05:09 AM IST
Scooty Accident: जब कोई शख्स दोपहिया वाहन चलाना सीखता है तो एक दो बार उसका एक्सीडेंट जरूर होता है. खाली रोड पर एक दीदी भी स्कूटी चलाने की ट्रेनिंग ले रही थीं कि तभी उनसे स्कूटी का ब्रेक नहीं लगाता है और वो गाड़ी को ले जाकर खेत में कूदा देती हैं. इस दौरान एक भयानक एक्सीडेंट होता है जिसे देखकर आप भी कांप जाएंगे.