दुल्हन की मांग भरते-भरते दूल्हे ने बना डाली रील, वीडियो देख हंसते-हंसते गिर पड़ेंगे आप
Bride Groom Reels: सोशल मीडिया पर एक बेहद ही मजेदार वीडियो छाया हुआ है. वीडियो में एक दूल्हा अपनी दुल्हन की मांग भरते-भरते रील बना रहा है. देखिए कैसे सभी रिश्तेदार वीडियो का हिस्सा बने हुए हैं और खड़े होकर देख रहे हैं. दूल्हा ऐसे गाना गा रहा है मानों उसने ही ये गाना सचमें गाया है. वीडियो में सब स्टैच्यू बने हैं और दूल्हा छा गया. वीडियो देख हंसते-हंसते गिर पड़े लोग.