Fuuny Video: `भगवान ऐसे दोस्त किसी को मत देना`, इन `शैतान बच्चों` की करामात देख यही कहेंगे आप
Oct 21, 2023, 03:57 AM IST
Fuuny Video: सोशल मीडिया पर कब-किसे-कौन सा वीडियो पसंद आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो दोस्तों ने अपने दोस्त का बंटा धार कर दिया. एक्सपेरिमेंट के चक्कर में बेचारे मासूम में जान जाते-जाते बची. इस फनी वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.