सरेआम हेलमेट लगाकर भैंस पर बैठकर शख्स ने की सवारी, शक्ल ताकते रह गए राहगीर; फिर एक यूजर बोला- सीट बेल्ट भी लगा ले अब
लो भाई कतई हैवी ड्राइवर का असली रूप देख लो. दिमाग घुमा न दे ये वीडियो तो...खैर, बात बस इतनी है कि इतना कॉन्फिडेंस आया कहां से जो ये लड़का भैंस के ऊपर बैठकर हेलमेट लगाकर रोड पर निकल पड़ा. लोगों ने इसका मजाक भी उड़ाया और कुछ ने हैरानी भरी नजरों से देखा. कि कहीं बावला तो नहीं है ये. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो देख एक बंदा बोला भाई अब सीटबेल्ट भी लगा ले.