6 साल की बच्ची ने `गाम का टॉपर छोरा` पर सपना से भी जबरदस्त डांस कर दिखाया, बवाल स्टेप्स से गदर काट दिया
सोशल मीडिया पर ये छोटी सी बच्ची गजब वायरल हो रही है. इस बच्ची ने हरियाणा के सुपरहिट गाने 'गाम का टॉपर छोरा' पर ऐसा बवाल काटा है कि सपना चौधरी के स्टेप्स भी फीके पड़ जाएंगे. अब नहीं देखा ये मस्त वीडियो तो तुरंत देख डालो.