जर्मन इन्फ्लुएंसर ने ताजमहल के सामने `Jind Kad Ke` पर किया गजब डांस, लोग बोले- भाई को आधार कार्ड दो अब
Viral Video: जर्मन इन्फ्लुएंसर Neol Robinson भारत दौरे पर हैं. ऐसे में अलग-अलग सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ निओल वीडियोज बना रहे हैं. अब निओल ताजमहल देखने पहुंचे तो उन्होंने ट्रेंडिंग सॉन्ग जिंद कड़ के पर जबरदस्त डांस स्टेप्स किए. निओल ने ताजमहल के सामने ही परफॉर्म किया. उनका ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि अब इन्हें भारत का आधार कार्ड दो.