बंदरों से परेशान किसान ने लगाया गजब का जुगाड़, फसल बचाने के लिए सैलरी पर रखा पहरेदार भालू
बंदरों से फसल बचाने के लिए किसान ने पहरेदारी के लिए रखा भालू, जो पोशाक पहकर खेत में जा बैठा. ये मामला लखीमपुर का है. जहां वानर सेना के आतंक से किसान ने अपना गजब का दिमाग चलाया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने की वाहवाही.