घूमर-घूमर गाने पर नई नवेली दुल्हन को डांस करते हुए घुमा रहा था दूल्हा, चक्कर खाकर स्टेज पर ही गिर पड़ी लड़की
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नई नवेली दुल्हन का ये वीडियो. दूल्हा डांस करते हुए घूमा रहा था. तभी अचानक बेचारी दुल्हन घूमत-घूमते चक्कर खाकर गिर पड़ती है. वीडियो वायरल हुआ तो लोग बोले- फोटो खिंचवाने के लिए बेचारी की ही जान दांव पर लगा दोगे क्या यार.