Prank: आधी रात GF से चैटिंग कर रहा था आशिक, तभी पीछे से आया डरावाना भूत फिर.... यहां देखें वीडियो
Ghost Prank Viral: आपने सोशल मीडिया पर कई तरह के प्रैंक वीडियो देखे होंगे लेकिन इससे बड़ा प्रैंक वीडियो नहीं देखा होगा. इस वीडियो में एक शख्स खेत में खड़े होकर अपनी प्रेमिका से चैटिंग कर रहा था कि इस बीच उसके पीछे से एक भूत आ गया है. इस प्रैंक के बाद जैसे ही शख्स ने भूत को देखा उसकी हालत खराब हो गई. शख्स ने वहां से रफू चक्कर होने का प्लान बनाया लेकिन वो भी असफल रहा. इस वीडियो में भूत का प्रैंक करने वाले शख्स का हुलिया देख आप भी डर जाएंगे.