अमेजन नदी में मिला दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनाकोंडा, साइज और वजन जानकर उड़ जाएंगे होश
World Biggest Anaconda: अमेजन नदी में साइंटिस्ट्स ने दुनिया का सबसे बड़ा और खतरनाक सांप ढूंढ निकाला है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rawrszn नाम के हैंडल से शेयर किया है. इस सांप का वजन लगभग 500 किलो बताया जा रहा है. ऐसे सांप हजारों साल पहले तक पाए जाते थे. आप भी वीडियो देखिए.