घर की सीलिंग में छिपा बैठा था विशालकाय अजगर, महीला ने बिना डरे पकड़ लिया उसका फन, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देख छूट जाएंगे पसीने
Aug 18, 2023, 08:39 AM IST
घर की सीलिंग में एक विशालकाय अजगर छिपा बैठा था. अजगर के होने का पता लगते ही घर की महिला ने हिम्मत दिखाई और बिना डरे उस अजगर का फन पकड़ते हुए उसे अपने हाथों में लपेट लिया और घर से बाहर निकाल लाई.