चीतों के झुंड ने कर दिया जिराफ के बच्चे पर हमला, तड़पता देख यूं बचाने भागी मां
Cheetah Hunt Giraffe baby: सोशल मीडिया पर यूं तो दिल दहला देने वाले कई वीडियो रोजाना सामने आते हैं लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपका दिल भी पसीज जाएगा. वीडियो में एक चीतों का झुंड जिराफ के बच्चे को अकेला पाकर उसपर हमला कर देता है. बच्चे को तड़पता देखकर उसकी मां उसे बचाने पहुंची है. लेकिन, इतने चीतों से भला कब तक मुकाबला कर पाती. वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ...