Anant Ambani कौन हैं...बिना जानें फोटो खिंचवाने कूद पड़ी लड़की, लोग बोले- पाकिस्तान खरीद सकते हैं ये
सोशल मीडिया पर एक लड़की ने मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक लड़की अनंत अंबानी के साथ फोटो खिंचवा रही है. लेकिन लड़की को कोई अंदाजा नहीं है कि अनंत अंबानी हैं कौन ? वीडियो शेयर किया तो लोगों ने मजेदार कमेंट्स कर दिए. एक यूजर ने लिखा ये है अलसी रिची रिच. एक ने लिखा तेरा घर खरीद के गरीबों में दे देगा ये.