ट्रेन में फटे कपड़े पहन लड़की ने किया `सात समंदर` पर डांस, लोग बोले- नेल एक्सटेंशन कराने के पैसे हैं लेकिन...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की फटे कपड़े पहनकर ट्रेन में डांस कर रही है. वो लड़की बॉलीवुड के सुपरहिट गाने सात समंदर पार मैं तेरे पर जबरदस्त डांस कर रही है. लेकिन लड़की के हाथों पर नजर पड़ते ही लोगों ने उसे ट्रो कर दिया. क्योंकि उसने नेट एक्सटेंशन करवाया हुआ था. आप भी देखे.