दीदी-जीजा के सामने साली ने किया सपना चौधरी के गाने पर गदर डांस, आंटी के गुस्से से रुकवा दिया..
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो धमाल मचा रहा है. वीडियो में साली ने जीजा-दीदी के सामने स्टेज पर ऐसा डांस किया कि देख लोग हैरान रह गए. लड़की ने हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी का गाना जले पर जबरदस्त डांस किया है. जिसके बाद बीच में आंटी आए और उन्होंने डांस को रुकवा दिया. वीडियो देख लोग बोले- सही किया आंटी ने माहौल खराब है. आपकी क्या राय है इसपर ?