Shahrukh Khan के फैंस जरूर देखें ये प्यारा वीडियो, चलती साइकिल पर लड़की ने दी खूबसूरत परफॉर्मेंस
Oct 07, 2023, 05:06 AM IST
Shahrukh Khan Romantic Song: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख के फैंस तो दुनियाभर में हैं लेकिन इस लड़की से बड़ा फैन शायद ही कोई शाहरुख का होगा. वायरल लड़की ने सड़क के बीच में चलती हुई साइकिल पर डांस किया और सबसे बड़ी बात गाने के लिरिक्स को भी बेहतरीन ढंग से फॉलो किया. यह परफॉर्मेंस देखने में जितना खूबसूरत है, उतना ही खरतनाक भी है.