गिलगित-बाल्टिस्तान की लड़की ने गाया `इन आंखों की मस्ती के`... सुनकर इंडियंस बने दीवाने, शेयर करने लगे वीडियो
इस वीडियो में गिलगित-बाल्टिस्तान की एक लड़की आशा भोंसले का लोकप्रिय गाना 'आंखों की मस्ती में' गाती हुई नजर आ रही है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है और ऑनलाइन वायरल हो गया है.