`पहाड़ी` गाने पर लड़की ने डांस से मचाया हंगामा, एक-एक स्टेप्स और एक्सप्रेशन से जनता का लूट लिया दिल
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये लड़की जिसने पहाड़ी गाने पर डांस से मचाया हंगामा. लड़की के एक-एक एक्सप्रेशन ने पब्लिक का दिल लूट लिया. वादियों में खड़े होकर इस लड़की ने लाजवाब मूव्स से लोगों का दिल जीत लिया.