सिर्फ एक हाथ से विशालकाय किंग कोबरा को कमरे से खींच लाई लड़की, देख लोग हो गए पसीना-पसीना
इंटरनेट पर खतरनाक किंग कोबरा सांप(Cobra Videos) के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन इस वीडियो ने लोगों के दिल को दहला दिया. वीडियो में एक लड़की(girl caught cobra with single hand) खतरनाक कोबरा को कमरे से ऐसे पकड़ लाई जैसे किसी खिलौने को उठाकर ला रही हो. सिर्फ एक साथ से फन फैलाए हुए सांप(cobra with hood videos) को लड़की ने डब्बे में बंद कर दिया. नजारा देख आस-पड़ोस के लोग पसीना-पसीना हो गए.