छत के अंदर छिपा बैठा था कई किलों वजनी सांप, लड़की ने जिस तरकीब से किया रेस्क्यू; देख छूट जाएगी कंपकंपी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि घर की सीलिंग के अंदर एक विशालकाय सांप घुसा हुआ है. इस सांप को निकालने के लिए लड़की ने जो तरकीब अपनाई देख लोगों की छूटी कंपकंपी. देखें वीडियो.