दिल्ली मेट्रों में लड़की कर रही थी सफर, तभी प्रकट हो गई मंजोलिका, फिर जो हुआ...
नोएडा मेट्रो का एक वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. जहां अचानक ट्रेन में एक महिला मंजुलिका के गेटअप में आकर लोगों को डराती हुई नजर आ रही है साथ ही उन पर चिल्लते हुए दिखाई दे रही हैं. सीट पर एक लड़का आराम से बैठ कर फोन चला रहा होता है तभी अचानक मंजुलिका को देखकर उसके पसीने छूटने लगते हैं. देखें वीडियो...