प्रेमी की शादी में दुल्हन वाले कपड़े पहन पहुंची गर्लफ्रेंड, दूल्हे की वाइफ से भिड़ गई; देखते रह गए रिश्तेदार
Girlfriend and Bride Fight Video: सोशल मीडिया पर शादी के न जाने कितने वीडियोज वायरल होते रहते हैं. अब एक जबरदस्त वीडियो वायरल हुआ है जिसमें प्रेमी की शादी में गर्लफ्रेंड पहुंच गई वो भी दुल्हन के लिबास में. फिर क्या दुल्हन के साथ भिड़ गई गर्लफ्रेंड. दोनों में जमकर हाथापाई हु़ई और दूल्हा खड़ा-खड़ा देखता रह गया. ये वीडियो देख लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. एक यूजर ने तो कमेंट ही कर डाला ऊपर वाला जब देता है छप्पर फाड़ के देता है.