लड़कियों ने रेलवे स्टेशन पर डांस से मचाया धमाल, यात्रियों ने बजाईं तालियां
सोशल मीडिया की दुनिया बेहद दिलचस्प और अतरंगी है, यहां आपको कब क्या देखने मिल जाए इस बात का पता आपको भी नहीं है. कई बार ऐसे वीडियोज सामने आते हैं कि आप अपने आपको रोक नहीं पाते इसे दूसरों के साथ शेयर करने से. इन दिनों डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग कभी मेट्रो के अंदर तो कभी ट्रेन के अंदर डांस के रील्स बनाते रहते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जहां पब्लिक प्लेस पर ये दो लड़किया डांस का वीडियो बना रही हैं. दरअसल, ये रेलवे स्टेशन है जहां दोनों लड़किया डांस कर रही हैं. इनके डांस को देखकर वहां बैठे तमाम यात्री एंटरटेन हो रहे हैं और जैसे ही उनका डांस खत्म होता है वहां बैठे लोग जोर-जोर से तालियां बजाने लगते है. खुद ही देखें ये शानदार वीडियो...