चलती ट्रेन में `मुन्नी बदनाम` गाने पर चार लड़कियों ने बनाई रील, लोग बोले- इनका मलाइका भूत उतारो...
Girls Train Dance: सोशल मीडिया पर लोग आजकल मेट्रो, ट्रेन, प्लेटफॉर्म से लेकर सड़क पर भी रील बनाते हुए नजर आ रहे हैं. अब 4 लड़कियों ने चलती ट्रेन में 'मुन्नी बदनाम' गाने पर डांस वीडियो बनाया. जिसे देख लोग भड़क गए. एक यूजर ने तो लिख डाला कोई इनका मलाइका भूत उतारो.