दिल्ली मेट्रो में भोजपुरी गाने `पतली कमर तिरछी नजर` पर लड़कियों ने किया डांस, एनर्जी देख लोगों ने कर दी ये डिमांड
Delhi Metro Dance: दिल्ली मेट्रो में 2 लड़कियों ने भोजपुरी गाने पर ऐसा डांस किया कि इस बार लोग गुस्सा नहीं डिमांड करने लगे. क्यों ? जरा ये वीडियो देख लीजिए. पतली कमर तिरछी नजर गाने पर लड़कियों ने एनर्जेटिक मूव्स किए. लड़कियों के स्टेप्स देख लोग जमकर तारीफ करने लगे.