बीच सड़क पर आपस में भिड़ गई लड़कियां, बरसाए एक-दूजे पर जमकर लात-घूसे; लेकिन पुलिस वाले ने सामने से किया इग्नोर तब आया नया ट्विस्ट
Girls Fight Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैरान करने वाली वीडियो. जिसमें लड़कियों ने बीच सड़क पर जमकर बरसाए एक-दूसरे पर सात-घूसे. सामने से पुलिसवाला निकला तो किया सबको इग्नोर. देख यूजर्स को आया गुस्सा. वीडियो वायरल.