पैसे दिया करो...महिला को ट्रेन में गाता देख लड़कियों ने गाना शुरु कर दिया फनी गाना, लोग बोले- हिसाब बराबर
Train Viral Video: सोशल मीडिया पर महिलाओं के एक फनी वीडियो ने धूम मचा दी. जी हां, अब हुआ ये की ट्रेन में एक महिला ढोल पर गाना गा रही थी और लोगों से पैसे बटौर रही थी. तभी लड़कियों ने भी फनी अंदाज में गाना गाना शुरु कर दिया. जिसे देख महिला हैरान रह गई. लड़कियों का ये फनी गाना वायरल हो गया जिसपर लोगों ने लिखा- हिसाब बराबर. यानी ना वो पैसे मांगेगी न आप मांगना. देखिए मजेदार वीडियो.