महिला ने घर की रसोई में बना डाला `मैगी गोलगप्पा`, लोग बोले- गरुड़ पुराण में इसकी अलग सजा है..
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला रसोई में खड़ी है और मैगी पक रही है. मैगी को देख तो हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है लेकिन, इस महिला ने जो किया उसे देख बस लोग भड़क रहे हैं. वायरल वीडियो में देखिए कैसे महिला गोलगप्पे के अंदर मैगी डालकर खा रही है. वीडियो देख लोग बोले- गरुड़ पुराण में इसकी अलग से सजा है.