चुगलखोर आंटी ने मोहल्ले में लगाई लड़ाई, लड़कियों के कपड़ों पर कह दी बड़ी बात
सोशल मीडिया पर इन दिनों अजीगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे में इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वारल हो रहा है जिसमें ये शख्स चुगलखोर आंटी पर गाना बनाया है. इसके बोल सुनकर आपको अपनी हंसी पर कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो जाएगा. यह गाना निंजा हथौड़ी के गाने से इंस्पायर्ड है. देखें ये वीयरल वीडियो...