Cute Video: शख्स ने छोटी बच्ची को बनाया जिमिंग टूल! फिर करने लगा पुश-अप्स, देखें ये क्यूट वायरल वीडियो
Jan 28, 2023, 20:15 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बुजुर्ग शख्स पीठ पर एक बच्चे को बैठाकर पुश अप्स कर रहा है. वीडियो एक जिम का है और शख्स की पीठ पर बैठी बच्ची उसकी पोती है. दादा पोती की इस जिमिंग जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो