ट्रैक्टर में घुस गया 8 फीट लंबा अजगर, देखते ही चलते वाहन से कंडक्टर ने लगा दी छलांग; होश उड़ा देगा ये वीडियो
python in tractor: ग्रेटर नोएडा से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक ट्रैक्टर में 8 फुट लंबा अजगर घुस गया. जिसके बाद कंडक्टर की नजर उस पर पड़ी तो उसने चलते टैक्टर से जोर की छलांग लगा दी. वीडियो देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. खूब हो रहा है वायरल.