अबतक का सबसे बेशकीमती है हरे रंग का भारतीय सांप, आंखें देखकर प्यार नहीं पसीना छूटेगा
Green Snake Video: भारत में कई ऐसा दुर्लभ प्रजातिया हैं जो शायद किसी गांव में गलती से देखने को मिल जाए. सोशल मीडिया पर इसका ये नया वीडियो वायरल हो रहा है. देखिए कैसे हरे रंग की पत्तियों में छिपकर बैठा है लेकिन आंखें देखेंगे तो रूह कांप जाएगी.