शेरवानी पहन, पगड़ी बांध..मुस्कुराते हुए वोट डालने पहुंचे दूल्हे `राजा`, वायरल हुआ जम्मू-कश्मीर का ये वीडियो
जम्मू-कश्मीर में चौथे चरण के चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में एक दूल्हा शेरवानी पहन पगड़ी बांध पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने पहुंचा. जम्मू-कश्मीर से पहले कभी आपने ऐसा दृश्य नहीं देखा होगा. लेकिन, चलिए आज देख लीजिए. दूल्हे का मैसेज मिस मत करना.