दूल्हे ने शादी में `अब तुम ही हो` पर कर डाला ऐसा खतरनाक डांस, लोगों को याद आए जेठा के बापू चंपकलाल
Funny Wedding Video: अकसर आपने सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के वीडियो देखें होंगे और उन्हें देख जमीन पर लेट-लेटकर हंसे होंगे. जी हां, उन्हीं में से एक तो मैं ही ले आईं हूं. इस वीडियो में दूल्हे का उम्र भर का डांस निकल गया. दूल्हे ने 'अब तुम ही हो' गाने पर इतनी ताकत से डांस किया कि वीडियो वायरल होने पर लोगों को टपू के दादा जी की याद आ गई. जरा आप भी देख लो कहीं सचमें जेठा के बापूजी चाचा चंपकलाल की तो याद नहीं आ गई?