दुल्हन को देखते ही दूल्हे ने `तुम ही हो` गाने पर किया जबरदस्त Dance, शॉक्ड रह गई पब्लिक, देखें Video
Video Viral : दुल्हन को देखते ही दूल्हे ने आशिकी के पॉपुलर गाने तुम ही हो पर मस्त डांस किया है. जिसका वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस पर लोगों के बड़े ही मजेदार कमेंट आ रहे हैं. एक ने लिखा, दुल्हन सोच रही होगी सबको कह दूंगी ये मेरा दूर का पति है. एक ने लिखा, मौत आ जाए पर इतना कॉन्फिडेंस ना आए. एक ने लिखा, मेरी सारी एक्स को ऐसा ही पति मिले.