`बाइक दीजिए पहले तभी सिंदूर डालेंगे`, दहेज न मिलने पर भड़का दूल्हा, लड़की के पिता ने लगा दी क्लास; देखें वीडियो
Viral Video: Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो. जिसमें एक दूल्हा अपने ससुर से बाइक की जिद्द लगाकर बैठा है. जी हां, ये दहेज में मिल फ्रिज, ऐसी और सौफे से खुश नहीं था. कहने लगा ये मेरे काम का थोड़ी है आपकी बेटी इस्तेमाल करेगी. जिसके बाद दूल्हे के सामने लड़की के पिता ने कहा कि दहेज का केस ठोक देंगे. आगे देखिए वीडियो...