500 के नोटों से बनी दूल्हे ने पहली इतनी लंबी माला, देख लोग बोले- पहले घर ही बना देता भाई
Dulhe ki mala: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हे ने 500-500 के नोटों की एक माला पहनी हुई है और वीडियो बनवाने के लिए दीवार पर जाकर खड़ा हो गया. माला कितनी लंबी है ये तो आप खैर वीडियो में ही देख लीजिए. लेकिन, इस तरह से छत पर खड़े होकर फ्लॉन्ट करने लगा तो लोगों ने मौज ले ली. एक भाईसाहब ने लिखा पहले घर की दिवार ही बनवा लेता भाई. तो दूसरे ने लिखा कितना दहेज मांगा था चाचा.