Wedding Viral Video: शादी में पनीर खत्म हो गया तो फूटा रिश्तेदारों का गुस्सा, लड़ाई-लड़ाई में एक-दूसरे पर कुर्सियां दे मारी...
Shadi Ka Video: कभी-कभी शादियों में ऐसी चीजें हो जाती हैं कि आप उम्मीद भी नहीं कर सकते. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ रिश्तेदारों ने शादी में बवाल मचा दिया. अब जरा वीडियो पर क्लिक कर लीजिए. देखिए कैसे खाना सामने पड़ा है लेकिन पनीर खत्म हो गया तो आपस में लड़ पड़े ये लोग. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा भाई बस कर दो घर पे मंगवा के खा लेना.